कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
प्रबुद्ध जनता पार्टी ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र
कौशाम्बी। प्रबुद्ध जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव की मांग की है। प्रबुद्ध जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक मौर्य ने भेजे गए पत्र के हवाले से बताया की राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था में ट्रांसपोर्ट व वाहन चालकों का अमूल्य योगदान है । भारत सरकार ने हिट एंड रन परिवहन कानून में ट्रांसपोर्ट वाहन से दुर्घटना होने की स्थिति में वाहन स्वामी की गारंटी पर चालक को तत्काल मुचलके में छोड़े जाने , हिट एंड रन मामले की जांच मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा करवाए जाने , वाहन चालक को प्रथम दृष्टया अपराधी मानते हुए गिरफ्तारी की कार्यवाही न किए जाने की मांग करते हुए कानून में परिवर्तन किए जाने की मांग की है ।




