कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
पहले मारा पीटा फिर छीन ले गए गले से सोने की लॉकेट व नाक की नथुनी
कौशांबी । जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव की रहने वाली ननकी देवी पत्नी इंद्रपाल ने गांव के ही पांच लोगों पर खुद के साथ मारपीट व सोने के आभूषण छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दे की सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव की रहने वाली ननकी देवी ने सैनी पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि गांव के ही रहने वाले घनश्याम पुत्र स्वर्गीय जगदेव से पूर्व में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से ही लगातार किसी न किसी बहाने उससे लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार को तकरीबन 3:00 बजे वह अपने घर के सामने गेहूं बना रही थी तभी विपक्षीगण पूजा देवी, नीलम देवी, श्रीदेवी, शशि देवी पुत्री घनश्याम व शिवरानी पत्नी घनश्याम ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की साथ ही प्रार्थी के गले में पड़ी सोने की लॉकेट माला सहित तथा नाक की पूंगी (नथुनी) भी छीन ले गए वहीं कुछ देर बाद घनश्याम भी घर आकर उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। वहीं पुलिस ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेते हुए मामले में छानबीन में जुड़ गई है।

