गोरखपुर (राजसत्ता पोस्ट)
एक महिला काफी दिनों से थाना गगहा गोरखपुर के क्षेत्र में मानसिक रूप से डिस्टर्ब होने के कारण ईधर उधर घूमती रहती थी, एक दिन इस महिला पर कांस्टेबल कुमुद की नजर पड़ी कुमुद की पोस्टिंग हाल ही में गगहा थाना गोरखपुर पर हुई थी उन्होंने इस महिला की हालत देख कर बात करनी चाही लेकिन महिला किसी से न तो बात करती थी न ही किसी से कुछ मागती थी महिला कांस्टेबल द्वारा काफी दिनों तक बातचीत करने के प्रयास जारी रहा और एक दिन सफलता भी मिली महिला कांस्टेबल कुमुद राय लगभग एक माह पहले उसे अपने आवास पर लायी और उसे कायदे अपने हाथो से नहलाया साफ कपड़े पहनाए गए खाना खिलाया गया और उसकी जरूरत की चीजे उसे दी गई अब वह काफी हद तक मानसिक रूप से ठीक हो रही है और धीरे धीरे उस मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का यादाश्त में कुछ सुधार हुआ महिला ने बताया कि उसके साथ रात में कुछ अज्ञात व्यक्ति गलत काम करते थे

प्रयास किया जा रहा है कि उसे उसके परिवार से मिलाया जाए महिला पुलिस द्वारा टाउन थाना बिहार के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तथा व्हाट्सएप से महिला का डिटेल्स भेजा गया लेकिन अभी तक कोई सूचना वहां से नहीं मिली
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का पता जो कि उसके द्वारा स्वयं बताया गया है

उसका नाम चंदा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष,पिता – दसरथ महतो,माता सुशीला देवी पत्नी – कमोद महतो ,बच्चों का नाम विकास,रंजीत, जूली ,भाई का नाम – भोला महतो , चंदन महतो
ग्राम सरैयागंज (जंगली माई स्थान) सुत्ता पट्टी मार्केट थाना टाउन थाना जिला मुजफ्फरपुर ( बिहार )
महिला कांस्टेबल कुमुद का यह मानवीय कार्य पुलिस और समाज के लिए एक बड़ी मिशाल के रूप में देखा जा रहा

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *