नई दिल्ली। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम को निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में यह किसी और बड़ा मौका है। राहुल द्रविड़ से जब वर्ल्ड कप टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया है तो उन्होंने इस पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे पास अभी पर्याप्त समय है। हालांकि उन्होंने मोहम्मद शमी के बारे में कहा कि वह स्टैंड बाय के तौर पर हैं।

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे इस बात की पुष्टि तो बीसीसीआइ ने कर दी लेकिन अब तक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका रिप्लेसमेंट मोहम्मद सिराज थे।

मैच के बाद जब कोच से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “बुमराह की जगह कौन लेगा, इस पर हमारी नजर होगी, हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है, इसलिए शमी जाहिर तौर पर स्टैंडबाय में है। लेकिन वह हमारे लिए यह सीरीज नहीं खेल सके, जो अगर खेलते तो आदर्श होता। लेकिन वह इस समय एनसीए में है, हमें इस बारे में रिपोर्ट लेनी होगी कि वह कैसे ठीक हो रहा है और 14-15 दिनों के बाद उसकी स्थिति क्या है।

आगे उन्होंने कहा कि हम इस बारे में अपडेट लेंगे। एक बार जब हमें उनकी रिपोर्ट मिल जाती है, तो हम और चयनकर्ता इस पर फैसला कर सकते हैं कि हम इसे लेकर कैसे आगे बढ़ते हैं?

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने रिले रुसो के शानदार शतक की मदद से 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीम इंडिया केवल 178 रन बनाकर आउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेल रहे थे। भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *