कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
थाना महेवाघाट अन्तर्गत हुई 20 वर्षीय युवती की हत्या के 25 हजार रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त को पलिस मठभेड में गिरफ्तार किया गया
कौशाम्बी। दिनांक 20.11.2023 को थाना महेवाघाट अन्तर्गत 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 227/23 धारा 302/504 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें दिनांक 22.11.2023 को थाना महेवाघाट, एसओजी व अन्य थानों की पुलिस टीमों द्वारा 02 अभियुक्तों
1. अशोक पुत्र रामकृपाल नि० ढेरहा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी
2. गुलाब पुत्र मेवालाल नि० पभोषा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी
को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा चित्रकूट एवं महेवाघाट के कछार में अभियुक्तों के छिपे होने की सम्भावना के दृष्टिगत सम्भावित ठिकानों पर काम्बिंग की जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.11.2023 को मुखबिर खास द्वारा सटीक सूचना मिली कि थाना महेवाघाट अन्तर्गत हुई हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महेवा कछार इलाके में छिपा हुआ है। इस सूचना पर गठित थाना महेवाघाट, एसओजी व अन्य थानों की पुलिस टीमों ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबन्दी की तथा आगे बढ़ते हुये अभियुक्त से आत्मसमर्पण के लिये कहा गया तो अभियुक्त द्वारा खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा भी आत्म रक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लग गयी और वह लडखड़ाकर गिर गया। पास जाकर अभियुक्त से पूछा गया तो उसने अपना नाम पवन पुत्र रामकृपाल नि० ढेरहा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी बताया जो कि घटित घटना का आरोपी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा करातूस 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
" "" "" "" "" "