कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
लाठी डंडे से मारकर अधेड़ की हत्या,हत्या से इलाके में सनसनी,ASP,CO मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे
कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले में लाठी डंडे से मारकर अधेड़ की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई,अधेड़ की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर करारी थाना की पुलिस,ASP, समर बहादुर सिंह और CO मंझनपुर अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव की है जहा के भोंदू सरोज पुत्र झल्लर उम्र लगभग 46 वर्ष की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई,अधेड़ का खून से लथपथ शव परिजनों ने देखा तो सनसनी मच गई,घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस पहुंची और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी,जिसके बाद सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार और एएसपी समर बहादुर सिंह भी पहुंचे।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर हत्या के साक्ष्य जुटाए जा रहे है।वही अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया की थाना करारी क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव मे एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। उसकी पहचान गांव के एक व्यक्ति के रूप मे हुई है। जिनके बारे मे बताया गया है। पुरानी रंजिस को लेकर आस पड़ोस के लोग पिट पिटकर हत्या की गयी है। जिसकी सुचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। और तहरीर के आधार पर विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बाईट : समर बहादुर – अपर पुलिस अधीक्षक- कौशाम्बी
रिपोर्टर –
प्रशान्त कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
9450391390
" "" "" "" "" "