सौरभ द्विवेदी
एक लाख का इनामी शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर
झाँसी में यूपी STF व पुलिस की कानपुर के इनामी बदमाश राशिद कालिया से मुठभेड़ हुई। झाँसी खजुराहो मार्ग पर मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जिसमें राशिद क़ो तीन गोलियां लगीं। उसे गंभीर हालत में झाँसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि राशिद शार्प शूटर था और उस पर कानपुर पुलिस द्वारा एक लाख का इनाम घोषित था।
हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वांछित चल रहे डेढ़ लाख के इनामियां अपराधी राशिद ऊर्फ कालिया कानपुर निवासी की लगातार यूपी एसटीएफ तलाश कर रही थी इसी दौरान एसटीएफ को पता चला कि उक्त अपराधी झांसी में है एसटीएफ ने अपराधी को पकड़ने के लिए अपना डेरा झांसी में डाल दिया, इसी दौरान रात्रि में एसटीएफ को सूचना मिली कि मऊरानीपुर मऊरानीपुर में यह सटेरा अपराधी किसी हत्या करने की फिराक में है जिसको लेकर यूपी एस टी एफ और मऊरानीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अपराधी को सितारा मार्ग पर घेराबंदी की। जिसमें अपराधी ने खुद को घिरते हुए देखा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी एसटीएफ और पुलिस ने आत्मरक्षक हेतु जवाबी फायरिंग की जिसमें कुख्यात अपराधी की सीने में तीन गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
झांसी मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ आर के राणा ने बताया कि गन शॉट वाला जो आया है वह मृत आया था जिसे एस आई ओमवीर लेकर आए थे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, राशिद उर्फ कालिया निवासी चकेरी कानपुर का रहने वाला है।