मुज़फ्फरनगर।लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज वाली गली, मेरठ रोड, निकट मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर पर कल ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए हाथ उठा कर अल्लाह से दुआ मांगी गई.

संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा कि हमारा भारत देश जिस तरह से क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन कर रहा है उससे हम देशवासियों के अन्दर गज़ब का उत्साह है और हमे पूरी उम्मीद है की इंशाल्लाह कल हमारा मुल्क फतेह हासिल करेगा और पूरे दुनियां में हमारा तिरंगा लहराएगा हम ज़रूर कामयाब होंगे| संस्था के सरपरस्त महबूब आलम अंसारी एड० और सचिव रागिब आलम ने संयुक्त रूप से कल भारत की जीत और हमारे मुल्क में भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ करवाई.

दुआ में मुख्य रूप से महबूब आलम अंसारी एड०, समाजसेवी रागिब आलम, अमीर अहमद अंसारी एड०, हाजी दिलशाद अंसारी, अलताफ अंसारी, अली शाह ज़ैदी एड०, मो नवाज़ एड०, काशिफ़ मुशीर एड० आदि शामिल रहे.

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *