अनुज त्यागी
मुज़फ़्फ़रनगर। राज श्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर गौरव ‘इशू’ त्यागी ने मंगलवार को सिसौली पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की और सिसौली किसान भवन में जल रही अखंड ज्योत में देशी घी अर्पित किया गौरव त्यागी ने कहा किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की यादें और बातें आज भी किसानों के जेहन में है। बाबा ने किसानों को एकजुट कर अधिकारों के लिए संघर्ष करना सिखाया। उनकी दी हुई ताकत पर ही किसान आज अपनी बात पंचायतों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक कहने में नहीं हिचकते इस दौरान उन्होंने चोधरी गौरव टिकैत से भी मुलाकत की,गौरव त्यागी ने शॉल ओढ़ाकर चौधरी नरेश टिकैत का सम्मान किया इस दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने किसान भवन का स्मृति चित्र गौरव त्यागी को भेंट किया।
बता दे “राजश्यामा कंस्ट्रक्शन कंपनी” देश की अग्रणी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शुमार है।
" "" "" "" "" "