उत्तराखंड के नैनीताल में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मीडार मोटर मार्ग, खनस्यूं में एक कैम्पर / पिकअप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक नौ लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में घायल 9 वर्षीय मासूम जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जिसका उपचार सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। इस सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे ने अपने माता-पिता और भाई को भी खो दिया है, वहीं सीएम धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त कर मुआवजे का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पतलोट के छेडाखान मीडार मोटर मार्ग, तहसील खनस्यू में दिनांक 17.11.2023 की प्रांत 08:00 बजे लगभग एक कैम्पर / पिकप गाड़ी संख्या UKO4TB 2745 गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 11 लोग सवार थे। हादसे में कुल 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और 02 घायलों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी उपचार हेतु भेजा गया है व 01 सामान्य घायल को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है। तो वहीं 9 वर्षीय बच्चा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है एवं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के अन्तर्गत मृतकों के परिजनों को रूपये 02-02 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है।
मृतकों का विवरण :-
- 1. धनी देवी पत्नी रमेश चन्द्र उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या, तहसील खन्स्यू जिला नैनीताल।
- 2. तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चन्द्र उम्म्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
- 3. रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या।
- 4. तरूण पनेरू पुत्र तुलसी प्रसाद उम्र 05 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या।
- 5. देवीदत्त पुत्र ईश्वरीदत्त उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
- 6. नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डालकन्या ।
- 7. शिवराज सिंह पुत्र कुवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अघोडा, तहसील खन्स्यू, जिला नैनीताल।
- 8. नरेश सिंह पुत्र कुवर सिंह उम्र 20 वर्ष निनासी ग्राम अधोडा।
" "" "" "" "" "