Road Accident: जम्मू-कश्मीर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। डोडा में बुधवार को यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। शवों को बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा”अस्सार क्षेत्र में हुआ है। बस कथित तौर पर लगभग 40 यात्रियों को ले जा रही थी। इस दौरान वह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहत -बचाव अभियान चलाया. कई लोग बस में फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाला है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है। हालांकि पुलिस को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में पीएमओ ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। रु. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
" "" "" "" "" "