पटल की मुख्य संस्थापिका श्री मती पूजा भारद्वाज जी ने में शारदा वंदना गाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की जिसकी अध्यक्षता , पटल की सम्मानित सचिव श्री मती नूतन शर्मा जी ने करते हुए ख़ूबसूरत भजन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की गरिमा को सुशोभित किया। कार्यक्रम का संचालन पटल की संयोजिका सुषमा गर्ग ने किया अपना गीत श्रद्धा पुष्प के रूप में अर्पित किया । राजपाल जी , और त्रिपाठी जी ने खूबसूरत मुक्तक और छंदों के द्वारा सबका मन मोह लिया पुष्पलता पुष्प जी और डा. रश्मि चौबे , अल्पी जी , लक्ष्मी जी , अनीता जी और सभी साहित्यकारों ने भजन गा कर कीर्तन का आनंद लिया । हमारी अन्य सखी अनिता जी ने ढोलक की ख़ूबसूरत संगत दी । कार्यक्रम का समापन पूजा जी के द्वारा आरती गायन के साथ किया गया ,जिसमें सभी ने अपनी हाज़िरी लगाई ।आशा है आगे भी हम इसी प्रकार के सफल आयोजन करते रहें ।जय माता की 🙏🏻🙏🏻🙏🏻