गाजियाबाद में एनकाउंटर, लुटेरा जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया। इसने बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटा था। इस वजह से वो ऑटो से गिरी और मौत हो गई,
एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ग्रामीण विवेक चंद्र यादव के मुताबिक घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये एनकाउंटर सोमवार तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है। छात्रा कीर्ति की रविवार शाम यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक लुटेरा बलबीर पहले ही एनकाउंटर में घायल हो चुका है। वह जेल जा चुका है।
छात्र के साथ मोबाइल लूट प्रकरण में अब तक 3 इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं।
बदमाश पर चोरी और लूट के थे 12 मुकदमे पुलिस ने यह भी बताया कि जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। छात्रा से लूट के मामले में डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जीतू व उसके साथी की ओर से चलाई गई गोली दारोगा भानु प्रकाश को लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जित्तू ने 27 अक्टूबर को एनएच-9 पर एक बीटेक की छात्रा के साथ लूट की कोशिश की थी. लूट के दौरान छात्रा ऑटो की चपेट में आ गई और कई मिनट तक दूर तक घिसटती हुई चली गई. हादसे के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
" "" "" "" "" "