राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है क्या भाजपा शासन में किसान के हितों के लिए संघर्ष करना जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है ?
चौ अजीत सिंह भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन जयंत चौधरी एवं उनके अनुयायी ऐसी भाषा का स्तर बर्दाश्त नहीं करेंगे श्रद्धेय चौ चरण सिंह एवं महात्मा टिकैत परिवार की तरफ़ जो भी आँख उठेगी उसका माकूल जवाब दिया जाएगा
क्या सरकार २८ जनवरी २०२२ का मंज़र भूल गई है
तब भी भावना भड़काने का कार्य इसी विधायक द्वारा किया गया था
और मौक़े से भागने का कार्य भी इसी विधायक ने किया था
ये संयोग नहीं प्रयोग है
किसान कल भी एकजुट था आज भी
किसान कल भी जीता था
आज भी जीतेगा
राकेश टिकैत मात्र एक व्यक्ति नहीं महात्मा टिकैत का खून भी है
भाजपा विधायक द्वारा राकेश टिकैत के एनकाउंटर पर दिया गया बयान इनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है
एनकाउंटर तो दूर की बात है गिरफ़्तार करने का साहस दिखाएं सरकार
करारा जवाब मिलेगा
भाजपा या तो कार्यवाही करें या स्पष्ट करें की किसान नाम से इतनी नफ़रत क्यों ?