बलिया।अज्ञात वाहन ने टेम्पो को मारी टक्कर, एक दर्जन घायल, चार की मौत,सात का अस्पताल में चल रहा इलाज, गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर आज तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टेम्पो को मारा टक्कर,जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए,जबकि चार लोगों की मौत हो गई,आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा जिला अस्पताल सात- आठ लोगों का उपचार चल रहा है, तीन लोगों को वाराणसी रेफर किया। सभी घायल मऊ जिला के सदर चौक मस्जिद के रहने वाले हैं,यह लोग चिलकहर क्षेत्र में किसी के यहां बावर्ची का काम करने आए हुए थे।।