अनुज त्यागी
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कल सोमवार को अफगानिस्तान ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह पराजित कर दिया पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रहते ही अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया पूरी किसी भी समय अपनी पकड़ नहीं बन पाया ,
मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मैच में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ग्राउंड में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान के साथ जीत का भंगड़ा करते नजर आए भंगड़े की वीडियो इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है इसके बाद पाकिस्तान में इरफान पठान को टोल किया जाने लगा एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर इरफान पठान को बोला गया है कि यह क्रिकेट में तो कुछ खास नहीं कर पाए और आज तक कभी यह नहीं देखा दूसरे देशों की मैच में हार जीत पर दूसरे देश का कोई क्रिकेटर भांगड़ा डांस कर रहा हो यहां पर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना हो रहे थे वही एक पत्रकार कह रहे हैं यह दीवानगी कुछ और कहती है जिस तरह मैच के मैन ऑफ द मैच रहे इब्राहिम जादरान कह रहे है की यह जीत पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटे लोगों को समर्पित की है और जिस तरह भारतीय दर्शक भारतीय कमेंटेटर और भारतीय जनता अफगानिस्तान को पसंद कर रही है, पाकिस्तानी पत्रकार रह रहे हैं कि इरफान पठान को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी और न्यूज़ एंकर तो यह तक कह रहे है इरफान पठान को भारत के किसी टीवी चैनल के रियलिटी शो में डांस करना चाहिए।
देख पाकिस्तानी वीडियो क्या बोल रहे हैं इरफान पठान को लेकर
" "" "" "" "" "