मुज़फ्फरनगर
सपा संस्थापक व नेताजी के नाम से विख्यात रहे स्व: मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से सपा के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि० प्रदेश सचिव शमशेर मलिक के द्वारा सपा ज़िला कार्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।


हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के संयोजक शमशेर मलिक ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवम्बर 2023 तक देश व प्रदेश के कोने कोने में अनवरत चलता रहेगा।
सपा नेता शमशेर मलिक कई वर्षों से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की माँग कर रहे हैं। सपा कार्यालय पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में सपा ज़िलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा विषम परिस्थितियों में भी किसानों मजदूरो युवाओ महिलाओं के अधिकारों की मजबूती व निडरता से लड़ाई लड़ने के साथ रक्षा मंत्री रहते सेना के मनोबल को बढ़ाने व उनके कल्याण के लिए कार्य किये।


सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी,सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा ज़िला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किसानों मजदूरो युवाओ व दबे कुचले वंचितों की मजबूत आवाज़ रहे मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न का हकदार बताते हुए मांग की।
कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्यागी बॉबी,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा नेता शौकत अंसारी,रोहन त्यागी,असद पाशा,सपा विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला क़ुरैशी,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सुमित पंवार बारी,सभासद शहजाद चीकू,हसीब राणा,वीरेंद्र तेजियांन,अरशद मलिक,वसीम राणा, मुकेश वशिष्ठ,महबूब आलम एडवोकेट,मीर हसन, नदीम क़ुरैशी, रामपाल सिंह पाल, राशिद जैदी, फिरोज अख्तर,नदीम राणा मुखिया,पंकज सैनी, नदीम काज़ी,मीर हसन,फैसल राणा, मुरसलीन चौधरी,दुर्गेश पाल आदि द्वारा हस्ताक्षर करके अभियान को प्रारंभ किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *