कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

बेटें और बेटियों में कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए, बेटियॉ दो घरों को करती हैं रोशन-अध्यक्ष जिला पंचायत

 

 

जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने “मिशन शक्ति” अभियान के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण जनजागरूकता रैली को तहसील मंझनपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जनजागरूकता रैली तहसील मंझनपुर से मंझनपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। रैली में महिला पुलिस जवान, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं छात्राओं के साथ ही पी0आर0वी0 वाहन एवं एम्बुलेन्स सम्म्मिलित थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर ने कहा कि बेटें और बेटियों में कोई भेद-भाव नहीं करना चाहिए। बेटियॉ दो घरों को रोशन करती हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना संचालित की गई है। आज महिलायें सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए अपने परिवार के साथ ही प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहीं है। सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन पर विशेष ध्यान देते हुए योजनायें संचालित की जा रहीं है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलायी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *