श्रद्धांजलि सभा में सपा कार्यकर्ताओ ने किया नमन

मुज़फ्फरनगर
सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर अयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पुष्पांजलि अर्पित की गई।


सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की अपने प्रथम मुख्यमंत्री कार्यकाल में ही मुलायम सिंह यादव ने किसानों गरीबों मजदूर पिछड़े दलित के हित के फैसले लेकर तथा राजनीति में भागीदारी से वंचित लोगों को आगे बढ़ने का काम किया।
सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा नेता राकेश शर्मा बॉबी त्यागी चरथाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर वर्ग हर जाति को अधिकार सम्मान देने की लड़ाई मजबूती से लड़ी है वह हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनकी विचारधारा संघर्ष को सपा कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहेंगे।
सपा नेता शौकत अंसारी,रविंद्र कुमार एडवोकेट,असद पाशा सरदार तरनजीत सिंह, दर्शन सिंह धनगर ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजनीति में सांप्रदायिकता के आधार पर देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा नेता राशिद सिद्दीकी, मौलाना नज़र मौहम्मद, महानगर महासचिव सलीम मलिक, रमेशचंद्र शर्मा,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,रोहन त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, सत्यवीर प्रजापति, शमशेर मलिक,अलीशेर अंसारी,यशपाल सिंह, मीर हसन,नासिर राणा, पवन पाल, सियानन्द शर्मा,पवन गिरी,अमलेश शर्मा,युवा सपा नेता राशिद मलिक,आशीष त्यागी, शाहीन बेगम, सुमित पंवार बारी, रामपाल सिंह पाल, सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी, वाजिद मैम्बर, सभासद शहजाद, सभासद सत्तार मंसूरी, हसीब राणा, मैम्बर सुंदर सिंह,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,धर्मेंद्र सिंह पंवार,हनीफ इदरीसी, गुफरान तेवड़ा, रवि कुमार, नदीम राणा, डॉ सुरेश चन्द प्रजापति, राजेन्द्र कौशिक, मेहरबान तावली, वसीम राणा, रवि कुमार,दुर्गेश पाल,विनोद शर्मा,फरीद कस्सार,अहसान अंसारी,शगुन पाल, काज़ी सरफराज,अनुज गुर्जर सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *