कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
दंगल देखकर लौट रहे दो किशोरों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, एक की मौत दूसरा गम्भीर,नशे में था ट्रक चालक जो गाड़ी अनियंत्रित होकर चला रहा था , मृतक मो0 वली की उम्र 12 साल थी और उसका साथी वारिस 14 साल ,रविवार शाम बसुहार में था दंगल घर लौटने में रात हो गई थी ,किसनपुर अम्बारी गाँव के ये दोनों दोस्त सायकिल से गए थे देखने दंगल ,सराय अकिल इलाके के फ़कीराबाद की घटना।