गांव खरड़ में पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा डॉक्टर सुनीता बालियान का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खरड़ में आयोजित महिला सम्मेलन में पहुंची केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की धर्मपत्नी डॉक्टर सुनीता बालियान का गांव वासियों ने किया जोरदार स्वागत, महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुनीता बालियान ने मोदी सरकार के महिलाओं के विषय में लिए गए महत्वपूर्ण कार्य और डॉक्टर संजीव बालियान के अपनी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया,इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से फूलमती देवी, कोमल मलिक,निशा खान,ख़ुशी चौधरी संगीता,सुषमा देवी,पूषारो देवी,स्वेता चौधरी,कमलेश देवी,अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही,मंच संचारक नरेंदर मास्टर जी
अध्यक्षता अमिता मलिक पूर्व प्रधान के द्वारा की गई,
कार्यक्रम के आयोजन अभिषेक मलिक के द्वारा कराया गया था।।
गांव में रोड शो के दौरान ग्रामीणों ने डॉक्टर सुनीता बालियान के काफिले पर जगह-जगह पर फूलों वर्ष भी की।।
" "" "" "" "" "