-कुछ लोगों द्वारा जमीन को लेकर किया गया था भ्रामक प्रचार
-हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से जुड़ा है जमीन का मामला
हरिद्वार। संवाददाता
जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक जमीन को लेकर चल रही खबरों की सच्चाई जानने के लिए राजसत्ता पोस्ट की टीम संबंधित जमीन पर पहुंची तो पूरे मामले में रोचक तथ्य निकलकर सामने आए।
पूरे प्रकरण में जानकारी देते हुए विनीत धीमान ने बताया कि संबंधित जमीन में से 20 बीघा जमीन उन्होंने दिल्ली के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर से खरीदी है। जबकि जमीन का 36 बीघा हिस्सा शासन द्वारा अपने कब्जे में ले रखा है। क्योंकि उक्त जमीन एक गैंगस्टर के नाम पर दर्ज है। विनीत धीमान ने बताया कुछ लोगों द्वारा उनकी व उनसे जुड़े लोगों की छवि खराब करने के उद्देश्य से भरमक खबरें प्रकाशित कराई जो सरासर गलत है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद जांच में पूरी तरह उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।
उन्होंने बताया की खसरा नंबर में से 20 बीघा जमीन उनके द्वारा दिल्ली के एक व्यापारी से खरीदी गई है। जबकि 36 बीघा जमीन को प्रशासन द्वारा एक गैंगस्टर से जुड़ी होने के सीज कर रखा है। विनीत धीमान ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई 20 बीघा जमीन पर निरंतर कार्य जारी है। लेकिन कुछ लोग इस जमीन को पूर्व में खरीदना चाहते थे। जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुई तो उन्होंने संबंधित जमीन को लेकर विवादित खबरें प्रकाशित करना शुरू कर दिया। लेकिन पूरी जांच में यहां मामला सामने आया कि 20 बीघा जमीन पर कोई विवाद नहीं है जिसके चलते वह अब कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू कराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने वाले लोगों को वह मानहानि का नोटिस भेजेंगे ताकि भविष्य में वह इस प्रकार के कृत्य को करने से पहले कई बार सोचें।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "