कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक: 15-09-2023 को प्रातः लगभग 5.30 बजे थाना संदीपनघाट क्षेत्र के ग्राम मोहीउद्दीनपुर गौस में होरी लाल पुत्र स्व0 श्रीनाथ, उनके दामाद शिवशरन एवं उनकी पुत्री बृजकली की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध में मृतक होरी लाल के पुत्र सुभाषचन्द्र पासी निवासी छबिलवा थाना संदीपन घाट द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 227 /2023 धारा 147/148/149/302/34 भा0द0वि० धारा 7 सी०एल०ए० एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट अभियुक्तगण 1- गुड्डू यादव पुत्र राम मिलन निवासी छबिलवा, 2- अमर सिंह पुत्र गुल्ता उर्फ शिव प्रसाद निवासी पथरहा, 3 – अमित सिंह पुत्र सुग्रीव निवासी मोहीउद्दीनपुर, 4- अरविन्द सिंह पुत्र रोशन लाल निवासी छबिलवा, 5-अनुज सिंह पुत्र सुग्रीव 6- राजेन्द्र सिंह, 7- सुरेश एवं 8- अजीत पुत्र राम खेलावन निवासीगण मोहीउद्दीनपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। मृतक अनुसूचित जाति के हैं तथा अभियुक्तगण यादव व नोनिहा चौहान जाति के ओ०बी०सी० श्रेणी के हैं, इस कारण अभियोग में एससी / एसटी एक्ट का समावेश करते हुए विवेचना क्षेत्राधिकारी चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण को आवंटित की गयी, जिनके द्वारा विवेचना की जा रही है। इस घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर जनपद स्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज जोन प्रयागराज एवं मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें गठित की गयीं तथा प्रतिक्रिया स्वरूप पुनः कोई घटना होने से रोकने व शांति / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु घटनास्थल के पास अस्थाई थाना स्थापित किया गया, जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के क्रम में गठित टीम प्रभारियों को सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु समुचित निर्देश देते हुए विवेचक को घटना के मोटिव, घटना कारित करने की योजना आदि के सम्बन्ध में गहराई से छान-बीन करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के मार्ग दर्शन में अनावरण की दिशा में ठोस एवं सार्थक प्रयास करते हुए मात्र 06 दिवस में घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त शस्त्रों की बरामदगी करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा कर दिया गया।
घटना का अनावरण:-
उपरोक्त घटना के अनावरण के लिये उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा समर बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की देख-रेख में निम्न लिखित अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन
किया गया। 1- योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी चायल ।
2- 3- दिलीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संदीपनघाट | विनीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक सराय आकिल ।
4-उ0नि0 सिद्वार्थ सिंह, प्रभारी एस०ओ०जी० / सर्विलांस जनपद कौशाम्बी ।
उपरोक्त टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में ठोस कार्य योजना बना कर कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को दिनांक: 20/21-09-2023 को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की गयी तो उनके द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। पूछताछ एवं साक्ष्य विश्लेषण से नामजद अभियुक्तों के अतिरिक्त निम्न लिखित अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है:-
1- जयकरन यादव पुत्र देशराज निवासी हथिया बीट थाना संदीपनघाट, 2- अनूप सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी मोहीउद्दीनपुर थाना संदीपनघाट।
3- तीरथ निषाद पुत्र स्व0 धीरकू निवासी नन्दा का पुरवा थाना सराय आकिल जनपद कौशाम्बी।
नामज़द/प्रकाश में आये गिरफ्तार 08 अभियुक्तों का नाम, पता निम्नवत है:-
1- यादवेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव पुत्र राम मिलन निवासी छबिलवा थाना संदीपनघाट, उम्र लगभग 37 वर्ष। 2- अरविन्द सिंह यादव पुत्र रोशन लाल यादव निवासी छबिलवा थाना संदीपनघाट, उम्र लगभग 25 वर्ष । 3- अजीत सिंह यादव पुत्र राम खेलावन निवासी छबिलवा थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी, उम्र लगभग 46 वर्ष। 4- अमर सिंह पुत्र राम अभिलाष उर्फ गुल्ता निवासी पथरहा थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी, उम्र लगभग 42 वर्ष । 15- अमित सिंह चौहान पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी मोहीउद्दीनपुर गौस थाना संदीपनघाट, उम्र लगभग 30 वर्ष 6- अनुज सिंह चौहान पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी मोहीउद्दीनपुर गौस थाना संदीपनघाट उम्र लगभग 26 वर्ष। 7- सुरेश सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी मोहीउद्दीनपुर गौस थाना संदीपनघाट, उम्र लगभग 48 वर्ष । 8- तीरथ निषाद पुत्र स्व0 धीरकू निवासी नन्दा का पुरवा थाना सराय आकिल जनपद कौशाम्बी उम्र लगभग 58 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1- अभियुक्त यादवेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2-अभियुक्त अमित चौहान द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा व 02 अदद
जिन्दा कारतूस 315 बोर । अभियुक्त अमर सिंह द्वारा घटना में प्रयुक्त उसका लाइसेंसी रायफल 315 बोर व 05 अदद जिन्दा व 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।’ 3-पूछ ताछ से घटना के मोटिव, योजना एवं तरीका के सम्बन्ध में प्रकाश में आये तथ्य-ग्राम मोहीउद्दीनपुर गौस में पण्डा चौराहा के आस पास ग्राम समाज की लगभग 56 बीघा भूमि है, जिसमें से कुछ भूमि में विगत कई वर्ष पूर्व कुछ ग्रामवासियों को पट्टा स्वीकृत हुआ था, जिसमें से कुछ पट्टाधारक काबिज हो गये थे, किन्तु कुछ पट्टाधारक काबिज नहीं हो पाये थे, जिनके द्वारा अपने पट्टा की भूमि अन्य लोगों को बेच दी गयीं थी। मृतक शिवशरन निवासी काकराबाद थाना कोखराज जो मृतक होरी लाल के दामाद थे, एक पट्टाधारक से पण्डा चौराहे के पास भूमि एग्रीमेंट करा कर उसमें छप्पर डाल कर निवास करते थे। इसी प्रकार अभियुक्त अमर सिंह, सुरेश सिंह अमित सिंह, अरविन्द यादव आदि द्वारा भी उस स्थान पर कुछ भूमि अन्य पट्टाधारकों से कय की गयी थी, किन्तु मौके पर खाली भूमि कम होने के कारण कब्जा नहीं कर पाये थे अभियुक्त जयकरन यादव की डेयरी की दुकान भी विवादित स्थल के पास ही सड़क की दूसरी ओर स्थित है। इस ज़मीन के पास ही आई०टी०आई० कॉलेज बन जाने तथा वहां से हाई-वे प्रस्तावित हो जाने के कारण उस भूमि की कीमत पहले से कई गुना बढ़ गयी है, जिसकी लालच में अभियुक्तगण ग्राम समाज की उक्त ज़मीन को कब्जा करना चाहते थे। मृतक शिवशरन पासी जाति के थे और अभियुक्तगण यादव व नोनिहा चौहान जाति के हैं, जो मृतक को वहां से हटा कर उक्त भूमि कब्जा करना चाहते थे, किन्तु मृतक वहां आवासित रह कर अपने रिश्तेदारों व बिरादरी के लोगों को भी एकत्रित किये रहता था, जो अभियुक्तगण जयकरन यादव, अमर सिंह व सुरेश सिंह आदि पसन्द नहीं करते थे और उसे किसी प्रकार वहां से हटा कर बहुमूल्य जमीन कब्ज़ा करना चाहते थे।
इस घटना के मुख्य सूत्रधार अभियुक्तगण जयकरन यादव, अमर सिंह व सुरेश सिंह हैं, जिनके द्वारा उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु मृतक पक्ष के विपक्षियों व अपने सहयोगियों के साथ घटना की योजना बना कर असलहों की व्यवस्था की गयी तथा योजना के तहत दिनांक: 14/15-09-2023 की मध्य रात्रि के बाद अभियुक्तगण यादवेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव, अरविन्द सिंह यादव, अजीत सिंह यादव, अमर सिंह, अमित सिंह चौहान, अनुज सिंह चौहान, तीरथ निषाद,
राजेन्द्र सिंह, जयकरन यादव व अनूप सिंह द्वारा शिवशरन के दरवाजे पर जा कर गोली मार कर उपरोक्त तीनों लोगों की हत्या कर दी गयी। इनमें से अभियुक्तगण यादवेन्द्र उर्फ गुड्डू यादव व अमित सिंह चौहान द्वारा 315 बोर के अवैध असलहों से गोली मारी गयी तथा अभियुक्त अमर सिंह द्वारा अपनी लाइसेंसी रायफल से फायर किया गया था। अभियुक्तों द्वारा की गयी फायरिंग से उनके एक साथी अनूप सिंह को भी गोली लग गयी थी जिसे ले कर अभियुक्तगण मौके से भाग गये थे, जिसका एस0आर0एन0 चिकित्सालय प्रयागराज में इलाज चल रहा है। घटना के मास्टमाइंड व साजिशकर्ताओं में से एक सुरेश सिंह द्वारा सम्पूर्ण घटना की योजना अभियुक्तों के साथ मिल कर बनायी गयी थी, किन्तु उसके द्वारा स्वयं मौके पर न जा कर उपरोक्त अभियुक्तों को भेजा गया था। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के उद्देश्य से योजनाबद्ध ढंग से यह घटना कारित की गयी थी, जिसके अनावरण की दिशा में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय भेजा जा रहा है, अभियोग में धारा 120 बी भा०द०वि० की बृद्धि करते हुए धारा 3/25/ 30 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा कारित जघन्य अपराध के दृष्टिगत उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व एन०एस०ए० के अन्तर्गत भी कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
अनावरण / गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्यों का विवरण वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में निम्न टीमों द्वारा अनावरण / बरामदगी की कार्यवाही गयी:-
1-थाना संदीपनघाट की टीम-
1- दिलीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी। 2- उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार सिंह थाना संदीपनघाट ।
13- उ0नि0 संजय राय थाना संदीपनघाट । 4- उ0नि0 अनुराग सिंह थाना संदीपनघाट ।
5- उ0नि0 हनुमान प्रताप सिंह थाना संदीपनघाट । 16- हेड कान्स० राजेश सिंह थाना संदीपनघाट ।
7- हेड कान्स० शिवपूजन थाना संदीपनघाट । ।
18- का0 विनीत कुमार थाना संदीपनघाट
19- का0 देवेन्द्र भारद्वाज थाना संदीपनघाट ।
10- का० लवलेश थाना संदीपनघाट । 11 – का० श्रवण कुमार थाना संदीपनघाट ।
12- का० शिवम सिंह थाना संदीपनघाट । 2- एसओजी / सर्विलांस टीम-
1- उ0नि0 सिद्वार्थ सिंह प्रभारी ।
2- हे0का0 प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ।
3- हे0का0 विजय कुमार सिंह ।
4- हे0का0 मनोज कुमार यादव ।
5- हे0का0 कमलेश कुमार यादव ।
6- हे0का0 रवीन्द्र सिंह ।
7-का0 मोहित प्रजापति ।
8- का0 विनय यादव ।
9- का० सरताज अहमद ।
10- का0 मनीष कुमार ।
11-का0 नीरज चौधरी ।
12- का0 विवेक यादव |
" "" "" "" "" "