उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालढांग के पास शुक्रवार शाम एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहाड़ी से पत्थर आने के कारण एक वाहन के अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,उक्त घटना में एक ओमनी कार (UK10TA-0941) जिसमें 06 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी व 03 घायल अवस्था में थे।एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद उन्हें एबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया.
रेस्क्यू अभियान
मृतकों की पहचान द्वारी गांव की रहने वाली इन्द्रा देवी (51), आशा देवी (41), दुर्गा देवी (58) और भटवाड़ी निवासी कर्णलाल (51) के रूप में हुई है। हादसे में द्वारी गांव के रहने वाले वाहन चालक आदित्य रावत (26) और एक अन्य लुदर सिंह (20) गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।।
" "" "" "" "" "