अनुज त्यागी
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री 66 वर्षीय थरमन शनमुगरत्नम आज सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कुछ ही दिन पहले उन्हें भारी बहुमत से राष्ट्र प्रमुख चुना गया था।
सिंगापुर में निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल होता है 6 साल का
निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो गया । इससे पहले थरमन सिंगापुर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने मई 2011 से मई 2019 तक सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी कार्य किया▪️