दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रही सुनक दंपत्ति
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पूजास्थल नहीं है बल्कि भारत के मूल्यों को दर्शाने वाला मील का पत्थर भी है । ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मंदिर में करीब 45 मिनट रहे। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर के वास्तु और इतिहास के बारे में जाना । वे सुबह करीब पौने सात बजे भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले स्वामीनारायण को समर्पित अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए थे ▪️
सोशल मीडिया पर छाए रहे इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी धर्मपत्नी अक्षता मूर्ति
वरिष्ठ पत्रकार नीतू सिंह अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखती है-आप पर गर्व है ऋषि सुनक यही हिंदू धर्म की खूबसूरती है ,
सोशल मीडिया यूजर अनुज त्यागी लिखते हैं-
उन लोगों के लिए जो कहते हैं कि सनातन धर्म डेंग्यू, मलेरिया जैसे नष्ट हो जाएगा !
वैश्विक समस्यायों का समाधान केवल सनातन ही है!
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ 💐🙏
मुजफ्फरनगर से मयंक त्यागी लिखते हैं-जरा इनकी पोशाक देखिए जो मंदिर दर्शन के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है और एक अपने यहाँ हमारी वोक बेटियाँ क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाती हैं और फिर लड़ती हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे मंदिर में प्रवेश करने से रोकने की।
कौशांबी से अमित सिंह लिखते हैं-
दोनों की सादगी देख कर ऐसा नजर आता है जैसे,
मोहल्ले की लड़की पति के साथ अपने गाँव आई हो..
" "" "" "" "" "