Breaking news
खेल दुनिया
आज रात भारत ने मनाया जश्न , वेस्ट इंडीज को तीसरे T20 मैच में 7 विकेट से धूल चटाई
आज रात भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पटखनी दी है।वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई। छोटे लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम के लिए 2 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच ही में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और धमाकेदार पारी खेली। सूर्या एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखे। उन्होंने 44 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। उनके तिलक वर्मा ने भी 49 रन और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों का योगदान दिया। हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज असर छोड़ने में कामयाब नहीं पाया। विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट और ओबेथ मैककॉय ने 1 विकेट चटकाया।
🏏 🇮🇳🌴