देवबंद। संवाददाता
देवबंद पुलिस ने रेप व धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के अपराधी को देवबंद पुलिस ने मुंबई जाकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रेप के मामले में वांछित चल रहे सुफियान पुत्र फुरकान निवासी मोहल्ला अब्दुल हक मोहल्ला टपरी को उसके घर से, हारुन पुत्र हनीफ निवासी ठाणे महाराष्ट्र को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। हारून के खिलाफ पिछले वर्ष देवबंद कोतवाली में धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था और वह तब से ही वांछित चल रहा था।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे शिव कुमार पुत्र छोटा निवासी ग्राम जगदेई, फूल कुमार पुत्र पाला निवासी ग्राम तल्हेड़ी खुर्द, रविंद्र कुमार पुत्र भोपाल निवासी ग्राम दुगचाड़ा, नाजिम पुत्र शौकत निवासी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा, राजकुमार पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम रणखंडी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। हर एक अपराधी को जेल भेजने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "