मुज़फ्फरनगर
श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम ईयर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी की । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रजवलित कर की |
सांस्कृति कार्यक्रम के आरम्भ में प्रथम वर्ष की छात्रा विशुल ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आरम्भ किया | छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जिसमें संगीतमय रैंप वॉक पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनेक क्रियाकलाप जैसे पेपर डांस डेरिंग गेम्स इत्यादि प्रस्तुत किए।
इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें सीनियर जूनियर छात्र छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां जिसमें मिस्टर फेयरवेल अनुभव सोहल और मिस फेयरवेल का अवार्ड महिमा सैनी ने जीता।
इसके अतिरिक्त छात्रा निदा जैबी और दीपेश कुमार के द्वारा एंकरिंग की गई और डांस कार्यक्रम में विशुल, जुगल, अंजलि कश्यप, प्रियंका,भारती ने एक से बढकर डांस परफॉरमेंस दिया । यदि बात एक्ट पेर्फोर्मस की जाये तो उबैद,फरमान, साहिल, दीपेश, निदा, विशुल, हारिश,शाहबाज ,प्रियंका ,अनुभव, शिवांशु ,मुजाक्किर,नावेद ,रुपाली , प्रवीण कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल जीत लिया |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इन्द्रप्रस्त इंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट फार्मेसी, कोटा सहारनपुर के प्राचार्य डॉ जगपाल सिंह रहे उन्होंने छात्रों की प्रतिभा देखकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज फार्मेसी की प्रिंसिपल आकांशा निरवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए फार्मेसी क्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा ये दौर युवा शक्ति का दौर है हमेशा अपने माता पिता व बड़ो का आदर – सम्मान करना भविष्य में देश व समाज में अपनी सेवाए प्रदान करते हुए माता पिता का नाम रोशन करे | उन्होंने छात्रों के परिश्रम की भी तारीफ करते हुए शुभकामनाये दी।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख अमल कुमार, अमन सिंह, गौरव, आरती गर्ग, अक्षिता सिंघ्वाल,सीमा ,अमजत खान, सौरव , शालू चौहान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें सभी अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे।