सचिन त्यागी
बागपत।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद चलाए जा रहे आपरेशन स्माईल व महिला परामर्श केंद्र के माध्यम से बापगत पुलिस अच्छे कार्य कर रही है। एक तरफ जहां 46 परिवारों के विवादो को सुलझाकर उनके बीच सुलह करायी गयी है। वही 40 गुमशुदा और अपहर्ताओं को छुडाकर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है।
बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पीत विजय वर्गीय ने बताया कि जुलाई माह में पुलिस के पास सैंकड़ो ऐसे विवाद आये थे जिसमें दो परिवारों के बीच झगड़े थे। दहेज से लेकर तलाक लेने तक के विवाद इसके शामिल थे लेकिन महिला परामर्श केंद्र के माध्यम से जुलाई माह में 46 मामलों को सुलझाने में पुलिस ने सफलता पाई है। इसके साथ ही महिलाओं के गुमशुदा और अपहरण की शिकायते पुलिस को मिली थी। जिसमें पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की। ऐसे 40 मामलों में पुलिस ने सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि जिले में साईबर सैल भी मेहनत के साथ कार्य कर रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ साईबार सेल ने लोगों से धोखादड़ी करने वाले पांच लोगों को गिरफतार किया है। जिनके पास से पांच लाख सात हजार रूपये बरामद किये गये है।