सचिन त्यागी

बागपत कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने जिला स्तीय अधिकारियों के साथ बैठक ली है। बैठक में निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जायेगे, शिक्षा, स्वास्थ्य ,साफ सफाई ,पशुओं के टीकाकरण करायेंगे। मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेंजेगें।
जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी जी राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ०प्र० की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,साफ सफाई ,पशुओं के टीकाकरण संबंधित किसी विशेष में कोई लापरवाही ना की जाए। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के संबंधित स्थानों पर समय-समय पर कैंप लगते रहे, पशुपालन विभाग टीकाकरण करते रहे जिला पंचायत राज अधिकारी को गांव में साफ सफाई आदि के निर्देश दिए गये। प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि कार्य योजना बनाकर कार्य करें कार्य में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी नदियों के तट पर स्थित गांव का भ्रमण किया जाए समस्त तटबंध भी देखे जाएं जिससे कि कोई लापरवाही ना हो।
अलीपुर तटबंध का निरीक्षण किया
प्रभारी मंत्री ने गाजियाबाद बागपत के बॉर्डर पर स्थित अलीपुर तटबंध का निरीक्षण किया और सुभानपुर गांव का भी भ्रमण किया और ग्राम वासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है किसानों की फसलों को जो क्षति पहुंची उसके लिए मुआवजा दिलाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मोतीलाल व्यास, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर , भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर सहित आदि उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *