Breaking news
सहारनपुर, सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने थाना चिलकाना में नवनिर्मित डिजीटल मालखाने का फीता काटकर उद्घाटन किया। थाना चिलकाना में आयोजित नवनिर्मित डिजीटल मालखाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात डीआईजी अजय कुमार साहनी व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने फीता काटकर डिजीटल मालखाने का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के दौरान डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि डिजीटल मालखाना बनने से पुलिस के काम करने की राह आसान होगी। उन्होंने बताया कि सभी माल पर क्यूआर कोड लगाया गया है जिसे मोबाइल से स्कैन करके समस्त जानकारी प्राप्त हो जाया करेगी।
पुलिस को एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने कहा कि जिले भर के थानों में शीघ्र ही डिजीटल मालखाना बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में यह मलखाना प्रथम डिजिटल मालखाना होगा
चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया इससे पुलिस विभाग पर कागजों का बोझ भी कम हो सकेगा व कई बार पुराने मुकदमों में लिखावट के मिटने से हुई असुविधा से भी बचा जा सकेगा, सिर्फ बार कोड स्कैन करने से ही विचाराधीन मुकदमे की तारीख भी प्राप्त की जा सकेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, सीओ सदर अभितेष सिंह, सीओ नकुड़ नीरज सिंह, थाना चिलकाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय सहित थाना चिलकाना में तैनात उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "