Breaking news
महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर….
सौरभ द्विवेदी
ठाणे के शाहपुर में दर्दनाक हादसा।
गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत, 3 लोग घायल।
सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी।
जानकारी के मुताबिक, मशीन का इस्तेमाल समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में किया जा रहा था।
पुल के खंभों पर ब्रिज बनाने वाली क्रेन मौजूद थी. ब्रिज के गर्डर को इस क्रेन के माध्यम से ऊपर लेजाकर जोड़ा जा रहा था. क्रेन करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थी.देर रात चल रहा था काम।
पांच से छह लोगों के दबने की सूचना पर रेस्क्यू जारी।
शाहपुर पुलिस ने बताया कि ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई।
इस दौरान वहां काम कर रहे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।
यह मशीन समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे फेज के काम में लगी थी।
" "" "" "" "" "