16 युवकों के परिवारों के लिए अच्छी खबर
लीबिया में लापता हुए हरियाणा-पंजाब के 12 युवकों के साथ अन्य चार युवकों के परिजनों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के दखल के बाद लीबिया की सरकार ने त्रिपोली की जेल में बंद भारत के 16 युवकों को रिहा कर दिया है। यह युवक पिछले करीब चार माह से लीबिया की राजधानी त्रिपोली की जेल में बंद थे, जिनके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब इनके जल्द वतन वापसी की उम्मीद है। जेल से रिहा होने के बाद उनको भारत लाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है▪️