Breaking
फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे गांव गजनी वाला से 2 भारतीय युवक बाढ़ में बहकर पाकिस्तान की सरहद के अंदर पहुंच गए हैं. इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने चेक पोस्ट पर हुई फ्लैग मीटिंग में जानकारी दी है. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान इस बारे में जानकारी मिली है और अब दोनों युवकों की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ये दोनों युवक लुधियाना के रहने वाले हैं और वे अपने घर पर श्री हरिमंदर साहिब जाने की बात कहकर निकले थे. युवकों के बारे में पूछताछ करने के लिए उनके परिजन फिरोजपुर के थाना लखों के बहराम पहुंचे. पुलिस का कहना है कि ऐसी जानकारी है कि दोनों पाकिस्तान पहुंच गए हैं. युवकों के परिजन नाहर सिंह ने बताया कि ये लोग अपने घर पर श्री हरिमंदर साहिब जाने का कह कर गए थे, मगर अब सूचना मिली है कि दोनों युवक बाढ़ में बह कर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. अब उनके बारे में पूछताछ करने के लिए थाना लखों के बहराम आये हैं. अभी वो दोनों पाकिस्तानी रेंजरों के पास ही हैं