वेस्टइंडीज ने भारत को दिया बराबर जवाब
माज अंसारी
भारत और वेस्ट इंडीज के मध्य जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में आज आज रात वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन बनाए। कप्तान कैग ब्रेथवेट 37 और कर्क मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे, जबकि तेगनारायण चंद्रपाॅल 33 रन बनाए। इससे पहले, टीम इंडिया पहली पारी में 438 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली। विराट ने 29वां टेस्ट शतक जमाया। यह उनके करियर का 76वां शतक है▪️
" "" "" "" "" "