Breaking news
नीरज त्यागी
दिल्ली।कांग्रेस ने BJP पर राहुल गांधी को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने के लिए ‘‘ घटिया चाल” चलने का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि विरोध स्वरूप कार्यकर्ता और नेता 12 जुलाई को हर राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास ‘मौन सत्याग्रह’ करेंगे। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी PM मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार के सर्वाधिक मजबूत और मुखर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं▪️
पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों राज्य प्रभारियों और पार्टी के अग्रिम संगठनों एवं विभागों के प्रमुखों को पत्र भेजकर कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि मौन सत्याग्रह के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हों।
" "" "" "" "" "