Breaking news
अजब गजब मामला पुलिस के आया सामने
ख़बर लुधियाना से है जहां टोल बचाने के साथ नाकों से बचने के लिए कार में पुलिस की वर्दी टांगकर घूमने वाले आरोपी को थाना लाडोवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गांव बग्गा कलां के पास नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पुलिस मुलाजिम नहीं है, लेकिन वर्दी टांगकर घूम रहा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया है। उसकी पहचान गांव रसुलपुर पत्ती निवासी वरिंदर सिंह उर्फ गोल्डी के तौर पर हुई है। उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने टिब्बा रोड इलाके से एक दर्जी से वर्दी सिलवाई थी ▪️