Breaking
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार संघठन ने बढ़ाया अपना कुनबा
मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक बैठक सहारनपुर रोड स्थित राज फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी की अध्यक्षता एवं विशाल जैन के संचालन में संपन्न हुई,
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह की संस्तुति पर दीपक त्यागी उर्फ बॉबी त्यागी को संगठन में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी व विशाल जैन द्वारा उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए संगठन में शामिल किया गया,इस दौरान गांव मलीरा स्थित राज फीलिंग स्टेशन के सामने कट को बंद करने पर रोष प्रकट किया गया,
नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि मलीरा,बडकली सहित तीन गांव के किसान इसी फिलिंग स्टेशन से तेल लेते हैं तथा गन्ना ढुलाई सहित अन्य कार्यों के लिए अपने वाहनों के आवागमन में इसी कट का इस्तमाल करते हैं जिससे उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व कट को बंद करने से पेट्रोल पंप भी बंद होने के कगार पर आ गया है
नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा जिलाधिकारी से इसको पुनः खुलवाने की मांग की गई,
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी (कोल) ने कहा कि वे संगठन के संविधान के अनुसार व्यापारियों के हितों की लड़ाई में पदाधिकारियों एवं व्यापारियों का पूर्ण सहयोग करेंगे बैठक में संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,तुषार जैन,जितेंद्र जैन,विजय कुच्छल,हरिओम शर्मा,अनिल मित्तल, कमल कांत शर्मा,राजेंद्र अरोड़ा,जयेंद्र प्रकाश,शिवकुमार सिंघल उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "