Breaking news
पानीपत ज़िले में रात 9 बजे हुआ था एनकाउंटर
पानीपत: पुलिस मुठभेड़ में पानीपत के समालखा कस्बे के गांव ढोडपुर के नजदीक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत का छोटा भाई राकेश ढेर हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे। मृतक का भाई प्रियव्रत उर्फ फौजी रंगदारी के पानीपत और कुरुक्षेत्र के मामले में आरोपी है। बदमाशों के एक अन्य साथी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस जांच में शव की शिनाख्त 32वर्षीय राकेश उर्फ राका निवासी सिसाना सोनीपत के रूप में हुई। राकेश उर्फ राका लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था। वहीं अन्य घायल की पहचान प्रवीण उर्फ सोनू जाट निवासी हरी नगर पानीपत के रूप में हुई।
" "" "" "" "" "