देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्द्रानगर, देहरादून में निर्मित 5 एम.एल.डी. के एस.टी.पी. में एस.पी.एस निर्माण, सीवर राईजिंग मेन लाइन बिछाने एवं उससे संबंधी कार्यों की योजना हेतु कुल ₹754.28 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न प्रमुख नगरों में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव दिलाने हेतु ऐसे स्थानों जहां बच्चों का भ्रमण ज्यादा होता है, वहां छोटे-छोटे चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क विकसित किये जाने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणाधीन 2 फेज 132 के.वी. किच्छा-लालकुआँ पारेषण लाइन के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त लाइन 132 के.वी. उपस्थान किच्छा से टी.एस.एस. लालकुआँ तक निर्मित होनी है तथा इसके निर्माण से लालकुआँ रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ही विद्युत ट्रेनों का संचालन होगा।