रालोद प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर पहुंचकर जाना भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का हाल-चाल
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
दिल्ली।रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के निर्देशन पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के स्वास्थ्य की जानकारी करने के लिए एक रालोद प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय सहारनपुर पहुंचकर चंद्रशेखर रावण का कुशल क्षेम जाना और उन्हें विश्वास दिलाया रालोद मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है मुलाकात करने वालों में राष्ट्रीय लोक दल के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर युवा जिलाध्यक्ष विदित मलिक मुज़फ्फरनगर, प्रदेश संयोजक विकास कादयान ,प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम, शक्तिमलिक ,जगपाल मौजूद रहे, प्रदेश संयोजक विकास कादयान ने कहा हमने चंद्रशेखर जी के स्वास्थ्य के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को जानकारी दी है, चंद्रशेखर जी पर हमला बेहद निंदनीय हैं और भगवान से प्रार्थना है चंद्रशेखर जी को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ पहुंचे, बता दे आज शाम लगभग 5:00 बजे देवबंद में चंद्रशेखर रावण के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बच गए फिलहाल चंद्रशेखर रावण पूरी तरह खतरे से बाहर!!
चंद्रशेखर रावण से हाल-चाल की जानकारी लेते रालोद सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर
" "" "" "" "" "