इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त देते हुए रोमांचक अंदाज में खिताब अपने नाम किया। ये धोनी एंड कंपनी का पांचवां आईपीएल खिताब साबित हुआ। इस खिताबी जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर ट्रॉफी के साथ जमकर जश्न मनाया और तस्वीरें खिंचवाई। इनमें कई तस्वीरें वायरल हुईं और एक ऐसी ही तस्वीर थी उत्कर्षा पवार की, जिनकी एम एस धोनी के फोटो वायरल होने के बाद लोगों में उनको जानने को लेकर उत्सुकता देखी गई। वो रुतुराज गायकवाड़ की मंगेतर हैं।

आईपीएल 2023 फाइनल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तमाम खिलाड़ियों ने अपने परिवार व करीबी लोगों के साथ कई तस्वीरें क्लिक कराईं। इनमें ज्यादातर तस्वीरें या आईपीएल ट्रॉफी के साथ थीं, या महेंद्र सिंह धोनी के साथ। इन्हीं में थीं उत्कर्षा पवार भी जिनकी धोनी के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद से उनको लेकर चर्चा है। इस तस्वीर में धोनी और उत्कर्षा के साथ रुतुराज गायकवाड़ भी थे। दरअसल, उत्कर्षा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर और खिताबी जीत में अहम योगदान देने वाले रुतुराज गायकवाड़ की होने वाली हमसफर हैं।

कौन हैं उत्कर्षा पवार?

उत्कर्षा पवार पुणे की रहने वाली हैं और दिलचस्प बात ये है कि वो भी अपने होने वाले पति रुतुराज गायकवाड़ की तरह एक क्रिकेटर ही हैं। उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट भी खेला हुआ है। वो दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आखिरी बार महाराष्ट्र की टीम के लिए नवंबर 2021 में मैच खेला था।

उत्कर्षा का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को हुआ था। कुछ खबरों के मुताबिक वो इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस (पुणे) से पढ़ाई कर रही हैं। रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा की शादी 3 जून को है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *