बहादराबाद। हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग स्थित बहादराबाद के पास देर रात अनियंत्रित एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें दो चचेर भाई भी शामिल थे। जबकि कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में वह भर्ती है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चार युवक एक कार से रविवार रात रेवाड़ी हरियाणा से हरिद्वार घूमने आए हुए थे। जैसे ही वह बहादराबाद रघुनाथ मॉल के पीछे हाईवे मोड़ पर पहुंचे। करीब 11 बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घूसी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग राहत एवं बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान हेमंत यादव (23) पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी भारगव मोहल्ला कुतुबपुर थाना रेवाड़ी रामपुरा, रोहित (29) पुत्र रमेश एवं दीपक (23) पुत्र देवेंद्र निवासी मोहल्ला अहिर चौपाल कुतुबपुर थाना रेवाड़ी रामपुरा के रूप में हुई है। जबकि कार चालक विनय सैनी पुत्र आनंद सैनी निवासी मोहल्ला कुतुबपुर थाना रेवाड़ी रामपुरा गंभीर रूप से घायल है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। परिजनों के मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव उनकों सुपुर्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मृतक युवक रोहित और दीपक आपस में चचेरे भाई हैं।
एनएचएआई को भी पुलिस ने भेजा नोटिस
बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि एनएचएआई को भी पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया है। इससे पहले भी कई नोटिस पुलिस की तरफ से भेजे जा चुके हैं। लेकिन एनएचएआई की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मोड़ पर पहले भी कई हादसें हो चुके हैं। जिसका मुख्य कारण खतरनाक मोड़ एवं मार्ग में अधिक ढुलान है। यही नहीं सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। बिजली की भी कोई व्यवस्था नही है। अगर बिजली की व्यवस्था हो तो भी सड़क दुर्घटना घट सकती है।
" "" "" "" "" "