Breaking
मुज़फ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज गांव बुडीना के राजकीय इंटर कालेज मैदान में राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत ₹22.56 करोड़ की लागत से बनने वाली लगभग 15 किलोमीटर लंबाई की धौलरा-बुडिना कला-चिरौली-अथली-खेड़ी सुंडीयांन-सिसौली मुंडभर एवं मून लाइट स्कूल से होते हुए शाहपुर (बस्सी मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक, ब्लाक प्रमुख गौरव पंवार , मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, अभिषेक तोमर,अजय बालियान,ग्राम प्रधान अजय मलिक,धीरज लाटीयान, अशोक शर्मा , जीतेन्द्र प्रधान सालाखेड़ी, इंदरपाल डायरेक्टर एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "