Breaking केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास से संभव हुआ वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मुज़फ्फरनगर में स्टॉपेज
राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल
वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार से चलकर देहरादून 291 किलोमीटर का सफर तय करेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधा के साथ-साथ यात्रियों का समय भी कम लगेगा.
बता दे दिल्ली के आनंद विहार से चलकर देहरादून तक चलने वाली ट्रेन के मेरठ सिटी सहारनपुर के टपरी और हरिद्वार में इसके स्टॉपेज थे.
मुजफ्फरनगर में इसका स्टापेज ना होने से आमजन आहत था
इसको ध्यान रखते हुए मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर की जनता की भावनाओं को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक मार्मिक चिट्ठी के माध्यम से अवगत कराया.
मंत्री डॉ संजीव बालियान की चिट्ठी असर हुआ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंत्रालय को आदेश दिया और रेल मंत्रालय ने किया वंदे भारत का शेड्यूल जारी मुजफ्फरनगर में भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस.
वंदे भारत आनंद विहार टर्मिनल से चलकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार होते हुए पहुंचेगी देहरादून.
पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने केंद्रीय रेलमंत्री को लिखा था आज पत्र
मुजफ्फरनगर से केंद्र सरकार में राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव को चिट्ठी देते हुए लिखा बड़े ही आहत मन से आपको अवगत करा रहा हूं कि मेरे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में वंदे भारत के स्टॉपेज हेतु आप को पत्र लिखकर तथा दूरभाष पर वार्ता कर निवेदन करने के बावजूद भी जनपद मुजफ्फरनगर में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं दिया गया है जबकि मुजफ्फरनगर में से पहले मेरठ तथा बाद में सहारनपुर स्टेशन पर वंदे मातरम को स्टॉपेज दिया गया है मुजफ्फरनगर की जनता को पूर्ण विश्वास था कि सरकार उनकी भावनाओं को अवश्य समझेगी किंतु ऐसा नहीं हो पाया आबादी में 36 लाख वाले राजनीतिक व अन्य दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण जनपद में वंदे भारत एक्सप्रेस का ना रुकना जनता में भारी रोष है तथा जनता बहुत आक्रोशित है जिसकी भावनाओं को समझते हुए मुजफ्फरनगर में स्टॉपेज दिया जाना अत्यंत आवश्यक है मेरा आपसे आग्रह है कि दिल्ली देहरादून वंदे भारत को जनपद मुजफ्फरनगर में रुकवा ना सुनिश्चित करने की कृपया करें!!
वंदे भारत ट्रैन ट्रायल बेस पर मुजफ्फरनगर से पास होते हुए!
25 मई को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे
" "" "" "" "" "