अखिलेश यादव की ताई जी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
पंचतत्व में विलीन हुई अखिलेश यादव की ताई
इटावा के सैफ़ई में स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की भाभी (अखिलेश यादव की ताई) का बीमारी के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया,निधन की ख़बर मिलने के बाद सैफई में शोक की लहर है। रामगोपाल यादव शिवपाल सिंह यादव समेत पूरा परिवार सैफई आवास पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचा।
सैफई आवास पर भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। दाह संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर लाया गया जहां पर तेज प्रताप यादव ने अपनी दादी को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि के दौरान पूरा सैफई कुनबा अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद रहा।
दरअसल आज तड़के 3 बजे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की भाभी समन्द्रा देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद आज अंतिम संस्कार के लिए सैफई परिवार सैफई में पहुंचा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत पूरा परिवार सैफई अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचा।
रिपोर्ट:- सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "