पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष को कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने पर उतारु हैं। इस पूरे प्रकरण पर पौड़ी पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। एसएसपी पौड़ी ने कहा कि कानून को हाथ पर लेने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

पौड़ी में एक शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धार्मिक व सांप्रदायिक रंग देने को लेकर घमासान मचा हुआ है। पौड़ी के अवाला प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक लोग इस मुहिम में जुटे हैं। कुछ लोगों ने पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम को शादी रोकने तक की धमकी दी है। जबकि यशपाल का कहना है कि उनके बच्चों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार है। वह दोनों परिवारों की रजामंदी से ही यह शादी करवा रहे हैं।

भाजपाइयों में तनाव का माहौल

पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी को लेकर भाजपा में तनाव का माहौल हैं। कुछ भाजपाई खुलकर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मुखर हो गए हैं। पार्टी फोरम पर बात रखने की बात कह रहे हैं। जबकि कुछ इस शादी को निजी मामला बता रहे हैं। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से पार्टी में तनाव का माहौल बना हुआ है।

इनका कहना है 

– पालिकाध्यक्ष पौड़ी की बेटी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। सौहार्दपूर्ण वातावरण में शादी समारोह हो, इसके लिए हर कदम उठाए जाएंगे। किसी ने भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -श्वेता चौबे, एसएसपी पौड़ी।

– जो जन प्रतिनिधि जनभावनाओं का सम्मान नहीं कर सकता है, उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम उनके पालिकाध्यक्ष के पद से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं। -जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा।

– शादी को लेकर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग क्या कर व कह रहे हैं, उससे मुझे कोई सरोकार नहीं है। नई पीढ़ी को अपना भविष्य स्वयं तय करने का अधिकार है। हम दोनों परिवार दोनों बच्चों की खुशी व बेहतर भविष्य के लिए आपसी रजामंदी से शादी कर रहे हैं। -यशपाल बेनाम पौड़ी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *