मोदीनगर। एक कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी से युवक ने शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म किया। शादी की बात करने पर आरोपी युवक ने किशोरी और उसकी बहन की पिटाई कर दी और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की कॉलोनी निवासी व्यक्ति की पुत्री ने कक्षा छह के बाद पढ़ाई छोड़ दी। किशोरी घर पर ही रहती है। करीब दो साल पूर्व किशोरी की दोस्ती पड़ोसी युवक से हो गई। दोनों में प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन पूर्व किशोरी अपनी बहन के साथ आरोपी के यहां पहुंची तो शादी की बात करने पर वह आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए किशोरी और उसकी बहन की पिटाई कर दी।
आरोपी ने दोबारा शादी की बात करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ने बताया कि किशोरी की तहरीर के आधार पर शिवम के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
" "" "" "" "" "