Kholi

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आरसीबी के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह विराट कोहली और डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी का जमकर रन बनाना है. डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. डु प्लेसिस ने इस वजह को भी बयां किया है कि क्यों विराट कोहली के खिलाफ खेलने से बेहतर उनके साथ खेलना है.

डु प्लेसिस ने कहा, ”विराट कोहली का पेशन उनकी सबसे बड़ी खूबी है. मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद रहा है. हर विकेट गिरने पर विराट कोहली के उत्साह का लेवल अलग होता है. नंबर 11 का विकेट गिरने पर भी वो ऐसे ही जश्न मनाते हैं. मैं सोचता हूं कि क्रिकेट के लिए किसी की इतनी दिवानगी कैसे हो सकती है. अब हम एक टीम में हैं और मैं दावा कर सकता हूं कि विराट कोहली के साथ खेलना उनके खिलाफ खेलने से ज्यादा बेहतर है.”

डु प्लेसिस ने आगे कहा, ”जब आप विराट कोहली के खिलाफ खेलते हैं तो वो आपकी मुश्किल बढ़ाते हैं. लेकिन जब आप उनके साथ खेलते हैं तो उससे बेहतर कुछ नहीं है. विराट के साथ बल्लेबाजी करते हुए आपमें भी अलग तरह का उत्साह रहता है. उनके साथ रहते हुए आप हमेशा बेस्ट ही परफॉर्म करना चाहते हैं.”

विराट कोहली हैं बेहतरीन इंसान

आरसीबी के कप्तान ने विराट कोहली को बेहतरीन इंसान भी बताया. डु प्लेसिस ने कहा, ”विराट कोहली एक शानदार इंसान हैं और उनका दिल बहुत बड़ा है. मैं भी पारिवारिक इंसान हूं और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. हमारी बहुत सारी पसंद मिलती है.”

बता दें कि डु प्लेसिस इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डु प्लेसिस ने अब तक 12 मैचों में 57 से औसत और 154 के स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं. विराट कोहली भी पर्पल कैप हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *